

भृगुखाल 22 फरवरी
गजेंद्र सिंह
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल के छात्र- छात्राओं को ओएनजीसी देहरादून ने हरित ऊर्जा की विस्तृत जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को एलईडी बल्ब और स्कूली बैग किए वितरित।
शनिवार को विद्यालय में ओएनजीसी देहरादून के महाप्रबंधक जेड.एस. अलारिया की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को पेट्रोलियम ऊर्जा की अपेक्षा हरित ऊर्जा पर विस्तृत से जानकारी दी साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि हरित ऊर्जा पर्यावरण के लिए बहुत लाभदायक है साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को उन्होंने हरित ऊर्जा के प्रति शपथ दिलाई। और ओएनजीसी के महाप्रबंधक के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को एक एलईडी बल्ब और स्कूली बैग वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शाह ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यालय का सौभाग्य है कि ओएनजीसी के महाप्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं को हरित ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे बच्चे आगे चलकर हरित ऊर्जा के प्रति जागरूक हो पाएंगे। इस मौके पर शिक्षक नीरज कुमार बमराड़ा, जेपी बड़थ्वाल, मीनाक्षी शर्मा, सुरेश सिंह, एसएस चौहान, महिपाल सिंह, हेमंतीनन्द भट्ट, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
