

रायवाला 2 मार्च
गजेंद्र सिंह
होशियारी मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने मंदिर परिसर में बैठक की, जिसमें ट्रस्ट के संचालन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन दुबारा से विधिवत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
रविवार को वरिष्ठ सदस्य ईवकला शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऋषिराम शर्मा, बीना बंगवाल व रतनलाल बहुगुणा ने ट्रस्ट का संचालन पारदर्शी तरीके से करने पर जोर दिया। उन्होंने आय व्यय का विवरण नियमित रूप से बैठक में रखे जाने का प्रस्ताव रखा। ट्रस्टी बंशीधर चमोली ट्रस्ट के संसाधन बढाने व सूरज क्षेत्री ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा। अल्का क्षेत्री ने चुनाव से पूर्व कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में दीपा चमोली, अनिल डबराल, टीका बहादुर ने भी विचार रखे। इस दौरान अरबिन क्षेत्री, राजेश मल्ल, तारा प्रसाद शर्मा, देवी प्रसाद शर्मा, चित्र बहादुर थापा, विष्णु बहादुर, सुरेशानंद जोशी, भगवती नवानी, किशन उनियाल, ओम डोबरियाल आदि रहे।
