

ऋषिकेश 12 मार्च
गजेंद्र सिंह
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। उन्होंने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है, जिसमें गले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है।
इस दौरान पीएम मोदी से सराहना पा चुके लोकगायक रूहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, पदम गुंसाई और उनकी टीम ने अपने बैंड के साथ प्रस्तुति दी। कार्यकर्ताओं ने चटपटे लजीज व्यजनों का लुत्फ उठाया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का आनंद लिया।
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया है कि होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाएं। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे अन्य पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगा।
