

ऋषिकेश 5 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
निर्मल आश्रम अस्पताल ने अपनी चिकित्सा सेवाओं को विस्तार देते हुए रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में एक और नवीनतम अल्ट्रासाउंड मशीन व चार नई वातानुकूलित ओपीडी का लोकार्पण किया। इस मशीन की विशेषता है कि यह 3डी एवं 4डी अल्ट्रासाउंड करने में सक्षम है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने बताया कि आधुनिकीकरण के साथ अल्ट्रासाउंड की दरों में भी वृद्धि नहीं की गई है।
महंत बाबा राम सिंह महाराज ने इस अवसर पर कहा कि आश्रम परिवार के लिए मानवता की सेवा आत्मशांति प्राप्त करने का सशक्त साधन है। संत जोध सिंह जी महाराज ने बताया कि चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम परिवार ने चिकित्सालय, नेत्र संस्थान और विद्यालयों के जरिए समाज की सेवा का जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया जा रहा है।
