ऋषिकेश 02 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
आज ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं प्रबंधक हर्षमणि व्यास व्दारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने अपने विचार प्रकट करते कहा कि प्रत्येक छात्र को दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए, छात्र की बुनियादी शिक्षा का आधार भारतीय संस्कृति है जिसकी शिक्षा प्रत्येक छात्र को बिना जाति, धर्म का भेदभाव के मिलनी चाहिए। छात्र को शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा मिलना अनिवार्य है, केवल बौद्धिक शिक्षा से उसकी प्रगति संभव नहीं है। विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश के किसानों के प्रति कर्तव्य बोध की भावना प्रत्येक नागरिक में होनी चाहिए, शिक्षा का उद्देश्य दूसरों के प्रति सहयोग की भावना तथा समाज के प्रति कर्तव्य बोध होना चाहिए। दीपक कैंतूरा (व्यायाम शिक्षक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार) ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि छात्र अपने शरीर को स्वस्थ रखें एवं पूर्ण मनोयोग से अपने कार्य को करें। विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर भट्ट ने गांधी जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र अधिक से अधिक मातृभाषा का प्रयोग करें, वर्तमान समय की शिक्षा छात्र केंद्रित है इसलिए समस्त छात्र करके सीखें, एवं सैद्धांतिक ज्ञान को प्रयोग कर व्यवहारिक जीवन में उतारे। विद्यालय के शिक्षक नवनीश शर्मा ने श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों के प्रति आत्मिक लगाव होना आवश्यक है, तभी संपूर्ण राष्ट्र की उन्नति संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र स्वप्निल जोशी, प्रियांशु के द्वारा स्वच्छता, धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, आशीष चौहान, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विनोद कठैत आदि उपस्थित रहे।