

ऋषिकेश 3 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज छठे नवरात्रे के पर्व पर माँ कात्यायनी जी की पूजा अर्चना के साथ माँ कात्यायनी मन्दिर शीशम झाडी मे सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ कीर्तन भजन किया गया।
इस मौके पर सुबह से ही सेकड़ो लोग लम्बी कतार लगाकर दर्शन के लिये पहुँचे। साथ ही माँ की पूजा कर आशीर्वाद लिया। सहारनपुर से आए राणा एन्ड पार्टी द्वारा माँ की भेंटे गायी गई प्यारा सजा है तेरा दरबार, माँ मुरादें पूरी कर्दें हलवा बाटूंगी, में बालक तू माता शेरावालिये, आदि विभिन्न भजनो की प्रस्तुति दी। माँ के नाम का सुबह से भंडारा प्रसाद सेकड़ो की संख्या मे भक्तो ने प्राप्त किया।
सस्था के अध्यक्ष गुरविंदर सालूजा ने बताया कि मन्दिर वर्ष मे दो बार माँ के नवरात्री आदि कार्यक्रम करता है। जिससे कि धार्मिक आस्था का संचार होता रहें भक्तो को आशीर्वाद मिलता रहें। इसलिए वर्ष में दो बार मां का भंडारा किया जाता है। इस मौके पर नमिता सलूजा, अभिषेक शर्मा, सुधीर कालरा, महंत रविप्रपन्नचार्य, रमाकांत भारद्वाज, राम चौबे, तृप्ति कालरा, परमेश्वर, गुलाब सिंह, गजेंद्र आदि उपस्थिति रहे।
