

बघेलगांव 5 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
ग्रामसभा बघेलगांव में 10 लाख की लागत से बन रहे पंचायत भवन का निर्माण कार्य हुआ संपन्न। ग्रामसभा बैठक के दौरान ग्रामीणों को पंचायत भवन से मिलेगा लाभ।
शनिवार को बघेलगांव में पंचायत भवन का शुभारंभ अनिल रावत (भाजपा मंडल अध्यक्ष यमकेश्वर) ने रिबन काटकर किया साथ ही उन्होंने पंचायत भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान बघेलगांव सुनीता रावत को भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को कहा कि यह भवन संपूर्ण ग्राम वासियों का है और सभी लोगों को इस भवन की देखरेख अपने घर की तरह करनी होगी तभी सरकारी संपत्तियों का विकास होगा और इस भवन का उपयोग हर समय ग्रामीणों की हित के लिए किया जाएगा।
ग्राम प्रधान सुनीता रावत ने भी समस्त ग्राम वासियों को पंचायत भवन के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है और इस भवन से समस्त ग्राम वासियों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर अमरदेव भट्ट भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य, मनोज खत्री जिला मीडिया प्रभारी, संदीपकांत, हर्षमोहन और समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
