

यमकेश्वर 31 मार्च
गजेंद्र सिंह
टाइगर रिजर्व राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन से एनओसी न मिलने के कारण नीलकंठ मोटर मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। ऋषिकेश से नीलकंठ तक 35 किलोमीटर मोटर मार्ग का होना था चौड़ीकरण।
पार्क प्रशासन द्वारा मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए एनओसी न दिए जाने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने पार्क निदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया कि जल्द ही पार्क प्रशासन द्वारा नीलकंठ मोटर मार्ग का चौड़ीकरण के लिए एनओसी न दी गई तो कांग्रेस पार्टी पार्क प्रशासन कार्यालय का घेराव करेगी।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण ने कहा नीलकंठ मोटर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ रहती है लेकिन इसके बावजूद भी नीलकंठ मोटर मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। यात्रा सीजन में नीलकंठ मोटर मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को भी यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि राज्य गठन के 25 वर्ष होने के बाद भी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल को गिनाते हुए कहा कि यमकेश्वर क्षेत्र में लगातार भाजपा के विधायक रहे लेकिन किसी भी विधायक ने नीलकंठ मोटर मार्ग चौड़ीकरण की शुद्ध नहीं ली। जबकि प्रभावशाली लोगों द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को लेकर खुलेआम ग्राम समाज व जंगलात की जमीनों पर धड़ल्ले से सड़क निर्माण किया जा रहा है। लेकिन जनहित के लिए नीलकंठ मोटर मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। कहा कि जल्द ही पार्क प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के लिए एनओसी नहीं देगा तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पार्क प्रशासन के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होना पड़ेगा।
