

यमकेश्वर 1 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
घट्टूगाड – सिलोगी, गैंडखाल मोटर मार्ग कई वर्षों से बदहाल बना हुआ है। ग्रामीण और पर्यटकों को ऋषिकेश पहुंचने में लगते हैं कई घंटे।
घट्टूगाड,गैंडखाल, मोटर मार्ग कई परसों से बदहाल बना हुआ है मार्ग में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से ग्रामीण और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सड़क में गड्ढे होने की वजह से यात्रा करने में दुगना समय लग जाता है। बता दे कि घट्टूगाड से बिजनी तक करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे का समय लग रहा है। गड्डो के कारण कई बार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है खासकर दुपहिया वाहनों में कई लोग चोटिल हो चुके हैं। लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इस पर ग्रामीण सुभाष जुगलान का कहना है कि मोहनचट्टी, बिजनी, बैरागढ़ क्षेत्र में दर्जनों कैंप संचालित हैं जिसके चलते मुंबई, हरियाणा, दिल्ली से बहुत सारे पर्यटक कैंप में पहुंचते हैं इस दौरान मार्ग में जाम की स्थिति भी बनी रहती है। साथ ही बिजनी क्षेत्र में कई जगहों पर पुश्ते टूटे होने की वजह से सड़क भी काफी संकरी है और लगातार वाहनों में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। और कई वर्षों से क्षेत्र में सड़क बदहाली की समस्या बनी हुई है।
