

ऋषिकेश 02 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
1 सितंबर को इन्दिरा नगर क्षेत्र में पत्रकार योगेश डिमरी व उनके साथियों के साथ मारपीट करने वाले सुनील गंजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में योगेश डिमरी घायल हो गए थे जिन्हें पहले घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। जहां से उन्हें एम्स अस्पताल रैफर किया था जहां पर उनका उपचार चल रहा है। योगेश डिमरी व उनके साथियों के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित तीर्थनगरी सहित आसपास के विभिन्न संगठनों सहित अन्य लोगों ने कोतवाली का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। आज सुबह संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी निवासी 14 बीघा थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गडवाल ने कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी कि सुनील गंजे ने उनके साथ मारपीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया। जिसमें पत्रकार योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आई है। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी गली नं0 2 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0स0ं: 556/24 धारा: 109 (1)/ 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की पुलिस विस्तृत से विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। आपको बतादे कि पत्रकार योगेश डिमरी और उनके अन्य साथी कई दिनों से तीर्थ नगरी व उसके आसपास क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब व नशे के खिलाफ एक अभियान चलाए हुए हैं। अभियान के दौरान उन्होंने कई जगहों पर खुलेआम बिक रही शराब को पकड़ा़ और पुलिस के सपुर्द किया, मगर जब उनकी टीम को पुलिस का सहयोग नहीं मिला तो उन्होंने पकड़ी गई अवैध शराब को वहीं पर नष्ट कर दिया। वहीं दूसरी ओर कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस की सहयोग से ही कोतवाली क्षेत्र व उसके आसपास खुलेआम अवैध शराब व नशे का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिससे अवैध शराब व नशे का धंधा करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि वह जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाता है वह उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि ऋषिकेश के हिस्ट्रीशीटर सुनील गंजे ने योगेश डिमरी व उनके साथियों के साथ की गई मारपीट है।
