

यमकेश्वर 17 मार्च
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 60-60 किलोमीटर ऋषिकेश और कोटद्वार की दौड़ लगानी पड़ती है। जिसके चलते ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सीएचसी यमकेश्वर के अंतर्गत 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 16 उपकेंद्र है जो 25 हजार आबादी से जुड़े हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सीएचसी यमकेश्वर में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है और मजबूरन ग्रामीणों को 60-60 किलोमीटर दूर कोटद्वार और ऋषिकेश के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता यमकेश्वर अमरदेव भट्ट ने बताया कि हमने कई बार जनप्रतिनिधियों से इस बारे में बात की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने बताया कि यमकेश्वर से ऋषिकेश की बीच की दूरी 60 किलोमीटर है और सड़क भी काफी खराब है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को वाहनों में झटके लगते हैं जिससे गर्भवती महिलाओं को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इनसेट
मानक के आधार पर उप जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन लगती है और इसके लिए ढाई लाख आबादी होनी चाहिए। यमकेश्वर में 25 हजार आबादी है इसलिए यहां पर अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध नहीं सकती है।
डॉ राजीव कुमार (एसीएमओ पौड़ी)
