

ऋषिकेश 17 फरवरी
गजेंद्र सिंह
परिषदीय परीक्षा 2024-25 (हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट) के छात्रों के लिए शुभकामना एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। आज पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में परिषदीय परीक्षा 2024-25 में सम्मिलित होने वाले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों हेतु शुभकामना एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस उपलक्ष में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़ ने समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु सुझाव दिए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि बोर्ड परीक्षा में छात्र अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करें, आसान प्रश्नों को पहले और कठिन प्रश्नों को अंत में हल करें एवं कोई भी प्रश्न ना छोड़े, केवल उत्तीर्ण होना ही अपना उद्देश्य न रखें, उत्तीर्ण होने के साथ-साथ विशेष योग्यता प्राप्त करने हेतु अपना सर्वोत्तम प्रयास करें। इसके उपरांत छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं शिक्षकों द्वारा क्रमशः तिलक लगाकर एवं दही बताशे खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसके उपरांत सभी छात्रों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में दिनेश चंद्र सकलानी ,वीरेंद्र किशोर गौड़ नवनीश शर्मा, नरेश पुंडीर ,दिविशंकर नैथानी, बिशन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
