

ऋषिकेश 29 मार्च
गजेंद्र सिंह
आज पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश का गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलम बिजल्वान( वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती) विद्यालय प्रबंधक हर्षमणि व्यास विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन करके किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया । उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में कक्षा 6 में क्रमशः नैतिक गोसाई 85.95%, अंशुल मेवाड़ 84.1%, एवं कार्तिक कंडवाल ने 79.15% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में क्रमशः तन्मय सेमवाल 91.45%, नकुल धीमान 90.15%, दिव्यांशु रावत ने 88.45% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में क्रमशः धीरज चौहान 86.67%, शोभित मनवाल 79.8%, नितिन रावत ने 71.9% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 में क्रमशः स्वप्निल जोशी 93.8%, निशांत शर्मा 78.7%, सत्यम नेगी ने 77.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 में क्रमशः अनीश जोशी 86.6%, हार्दिक गोसाई 85%, सुशांत सेमवाल 84.5% ने प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त विद्यालय में स्वप्निल जोशी , तन्मय सेमवाल, तथा नकुल धीमान ने क्रमशः प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगेश रावत( कक्षा 7) को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित होने पर तथा विद्यालय के शिक्षकों में दिनेश चंद्र सकलानी ,प्रभाकर भट्ट, जयेंद्र प्रसाद चमोली को परिषदीय परीक्षा( हाईस्कूल / इंटरमीडिएट )में अपने विषय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि परीक्षा परिणाम छात्रों के शैक्षणिक विकास का दर्पण होता है, जीवन में शिक्षा ही समाज में पहचान दिलाती है, छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक, शिक्षक, शैक्षिक वातावरण निर्मित करें, तथा छात्र समन्वय स्थापित करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम में अभिभावक /मातृशक्ति एवं विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, विशन सिंह नेगी, आशीष चौहान,दिविशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, विनोद कठैत, कुलदीप सिंह सजवान, शिवानी दास, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।
