

ऋषिकेश 06 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
चार धाम यात्रा परिसर में विभिन्न परिवहन संस्थाओ क़े अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने आज उत्तराखंड परिवहन महासंघ क़े अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में देवभूमि ऋषिकेश मे अंधाधुंध फ़ैल रहें नशे क़े विरोध मे जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी कर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से परिवहन महासंघ क़े अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि पत्रकार योगेश डिमरी द्वारा नशे क़े विरुद्ध जो मुहीम चलाई जा रही थी उसको आगे बढ़ाया जाएगा पूरे परिवहन व्यवसाई पत्रकार योगेश डिमरी क़े साथ खड़े है। कहा कि यात्रा परिसर में कई जगहों पर अवैध शराब क़े साथ-साथ अन्य नशा जैसे अफीम, हैरोइन एवं नशे की गोलियों का कारोबार धड़ले से फल फूल रहा है उसको अब जड़ से ख़त्म करने की आवश्यकता है। यदि आज इसको ख़त्म नहीं किया गया तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी।
रोटेशन अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने कहा कि नशे क़े कारण हमारे वाहनों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है नशेड़ी लोग नशावृत्ति करने के लिए वाहनों से बैटरी, वायर आदि चोरी कर नशा करते है। संत समाज क़े अध्यक्ष एवं विक्रम महसंघ क़े अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि अब नशे क़े विरोध में जनता को भी आगे आना चाहिए जब तक जनता जागरूक नहीं होंगी तब तक यह लड़ाई मुश्किल है, कहा कि पुलिस को चाहिए कि प्रत्येक ऐसा क्षेत्र जहाँ नशा खोरी ज्यादा है वहां टोल फ्री नम्बर जारी करना चाहिए ताकि जागरूक जनता तुरंत उस नंबर पर फ़ोन कर संपर्क कर सके। इस अवसर पर मनोज ध्यानी निवर्तमान अध्यक्ष यातायात, दिनेश बहुगुणा अध्यक्ष गढ़वाल ट्रक यूनियन, विजयपाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, योगेश उनियाल अध्यक्ष एकल मार्ग, यशपाल राणा उपाध्यक्ष टीजीएमओसी, प्रेमपाल अध्यक्ष लोकल रोटेशन, हेमंत डंग अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी, भोला दत्त जोशी, बचेन गुप्ता अध्यक्ष ऑटो यूनियन, मदन कोठारी, आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल, बृज भानु प्रकाश गिरी, बंटी तिवारी, चरण जीत सिंह काचु, हरी सिँह रांगड़ आदि शामिल थे।
