

भृगुखाल 27 जनवरी
गजेंद्र सिंह
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल में बड़े धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय भृगुखाल में अभिभावक संघ के अध्यक्ष संदीपकांत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शाह के द्वारा छात्र-छात्राओं को संविधान की जानकारी दी गई और बताया गया कि हमारे देश का संविधान एकता और अखंडता का प्रतीक है इसलिए हम सभी को संविधान को सर्वोपरि मानकर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रशांत बडोनी (पूर्व ब्लाक प्रमुख यमकेश्वर) ने सभी छात्र-छात्राओं को संविधान का महत्व बताया साथ ही छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंतीनंद भट्ट व रजनी रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक नीरज कुमार, रश्मि भट्ट, मीनाक्षी शर्मा, सुरेंश सिंह, उमेशचंद व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
