

ऋषिकेश 29 अगस्त
गजेंद्र सिंह
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव ग्राम ढालवाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने दी आपदा प्रबंधन की जानकारी। प्रशिक्षण में टीम ने छात्र-छात्राओं को किसी भी दुर्घटना के दौरान घायलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के तरीके, प्राथमिक उपचार में खून को रोकने के तरीके, सीपीआर, चोकिंग के साथ ही भूकंप एवं बाढ़ में बचाव के तरीके सिखाये व आग लगने से कैसे बचे और अन्य लोगों को कैसे बचाये की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम में इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण, हेड कांस्टेबल दरमान सिंह, अर्जुन पंवार, कांस्टेबल रमेश भट्ट, मातवर सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह, हो0गा0 संदीप रावत के साथ ही
स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद नौटियाल, शिक्षक अशोक कुमार देशवाल, चंद्रमोहन गौड़, ओम प्रकाश रानाकोटी, भगतराम बिजलवान, पुष्कर सिंह असवाल आदि मौजूद थे।
