

कोटद्वार 7 मार्च
गजेंद्र सिंह
विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार के शहरी क्षेत्र में 135 करोड़ की लागत से बनने वाले नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना नमामी गंगे योजना के तहत आती है और इससे न केवल कोटद्वार के निवासियों को लाभ होगा, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
ऋतु खण्डूडी ने बताया कि राज्य विभाजन के बाद से कोटद्वार को एक एसटीपी की आवश्यकता थी, जो अब पूरी होने वाली है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि एसटीपी के माध्यम से 9 गंदे नालों पर टैपिंग होगी, जिससे जनता को गंदगी से राहत मिलेगी।
इसके अलावा, ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार में 373 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल आपूर्ति योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पानी की टंकियां, ट्यूबवेल और पानी की नई लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
