

कांडी 17 अगस्त
गजेंद्र सिंह
स्वतंत्रता सेनानी श्री जगमोहन सिंह नेगी सरस्वती शिशु मंदिर कांडी में श्री रामलीला कमेटी कांडी, कोलसी, अमगांव के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में आगामी रामलीला आयोजन की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।
शुक्रवार को सुभाष चंद्र नेगी की अध्यक्षता में श्री रामलीला कमेटी कांडी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस वर्ष रामलीला मंच को विगत वर्षों की भांति भव्य रूप से सजाने व सभी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद्र नेगी ने कहा कि इस वर्ष श्री रामलीला आयोजन में मातृशक्ति की मुख्य भूमिका रहेगी और उनका सहयोग भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्री रामलीला आयोजन मैं प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा और पूर्ण रूप से नशा पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। जिससे कि रामलीला में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।बैठक में राम सहाय नेगी, मेहरबान सिंह बिष्ट, दीपक चन्द्रा, हरगोविंद नेगी, कुलदीप सिंह, अमर देव भट्ट, गोपाल सिंह, कीर्ति मोहन बडोला, सरदार सिंह नेगी, सुरभान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
