

भृगुखाल 28 फरवरी
गजेंद्र सिंह
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल में बायोलॉजी विषय ना होने की वजह से इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बायोलॉजी विषय की पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है ऋषिकेश और कोटद्वार।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल में वर्तमान में कक्षा 6 से 12वीं तक 240 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जिसमें से कक्षा 10वीं में 39 छात्र छात्राओं अध्ययनरत है। जो कक्षा 11वीं में जाने के बाद बायोलॉजी विषय की पढ़ाई करने से वंचित रह जाते हैं और मजबूरन इन छात्र-छात्राओं को बायोलॉजी विषय पढ़ने के लिए कोटद्वार और ऋषिकेश जाना पड़ता है जिससे ग्रामीण छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मामले में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप कांत ने बताया कि समिति द्वारा कई बार शासन को विद्यालय में बायोलॉजी विषय संचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और मजबूरन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बायोलॉजी विषय की पढ़ाई करने के लिए कोटद्वार और ऋषिकेश जाना पड़ता है जिसके चलते ग्रामीणों को आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल को अटल उत्कृष्ट विद्यालय की मान्यता 2021 में केंद्र द्वारा मिली थी। और विद्यालय में सीबीएसई का पाठ्यक्रम संचालित है इसके बावजूद भी विद्यालय में इंटरमीडिएट में बायोलॉजी विषय नहीं है और विद्यालय में अध्ययनरत्न छात्र-छात्राएं बायोलॉजी विषय की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं और मजबूरन उन्हें कक्षा 11वीं में गणित विषय पढ़ना पड़ता है। जिससे आगे चलकर वह मेडिकल की पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं।
