

नरेंद्रनगर 22 अगस्त
गजेंद्र सिंह
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नरेंद्र नगर में छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।
गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हाथों में स्लोगन तख्तियां रख कर जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। और सरकार को आगाह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। जुलूस निकालने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मानवेंद्र भंडारी, रोहित भंडारी, तनवीर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार पंवार, प्रिया धमादा, सलोनी थपलियाल, शीतल, अनामिका आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।
