

देवप्रयाग 12 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देवप्रयाग से करीब 15 किलोमीटर आगे बगवान के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया और अलकनंदा नदी में समा गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर लिया गया। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
*मृतकों की पहचान:*
– सुनील गुसाई (फरीदाबाद निवासी)
– मीनू गुसाई (सुनील की पत्नी)
– सुजल (सुनील का पुत्र, 15 वर्ष)
– निक्कू (12 वर्ष)
– आदित्य (मदन सिंह का पुत्र, 17 वर्ष)
*घायल महिला:*
– अनीता नेगी (आदित्य की मां और मीनू की बहन)
हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को नदी से बाहर निकाला। अनीता नेगी को इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह परिवार फरीदाबाद से चमोली के गौचर क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
