

ऋषिकेश 16 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
नरेंद्र नगर तहसील में तैनात अमीन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट (51) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकेश और ढालवाला के बीच चाद्रभागा नदी में मिला। शव ऋषिकेश की तरफ ट्रांजिट कैंप के पीछे मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक के सर पर चोट के गंभीर निशान हैं।
*घटना की जांच:*
– फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
– ऋषिकेश और मुनिकीरेती दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची।
– ऋषिकेश पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मोर्चुरी भेज दिया है।
*पुलिस की कार्रवाई:*
– मुनिकीरेती से एसएसआई योगेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी पुलिस टीम भी मौके पर गई थी।
– पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
– मृतक के परिवार ने बताया कि वह कल रात से घर नहीं लौटा था, जिससे परिवार में चिंता का माहौल था।
इस मामले में आगे की जांच चल रही है, और पुलिस जल्द ही इस मामले में और अधिक जानकारी साझा कर सकती है।
