

रुद्रप्रयाग 14 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिरों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो गई हैं।
*मद्महेश्वर मंदिर:*
– कपाट खुलने की तिथि: 21 मई
– कपाट खुलने का समय: पूर्वाह्न 11:30 बजे (कर्क लग्न में)
– चल विग्रह डोली का कार्यक्रम:
– 18 मई: ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी।
– 19 मई: राकेश्वरी मंदिर रांसी में प्रवास।
– 20 मई: गौंडार में प्रवास।
– 21 मई: सुबह मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
*तुंगनाथ मंदिर:*
– कपाट खुलने की तिथि: 2 मई
– कपाट खुलने का समय: पूर्वाह्न 10:15 बजे (मिथुन लग्न में)
– चल विग्रह डोली का कार्यक्रम:
– 30 अप्रैल: मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर में प्रवास।
– 1 मई: चोपता में प्रवास।
– 2 मई: सुबह तुंगनाथ पहुंचेगी।
इन तिथियों के साथ, श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और इन धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।
