

यमकेश्वर 30 जुलाई
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर प्रधान संगठन ने एक सूत्रीय मांग को लेकर बीडीओ यमकेश्वर के माध्यम से उतराखंड मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कोरोना काल के कारण नहीं हो पाये ग्रामीण स्तर के विकास कार्य।
मंगलवार को यमकेश्वर ब्लॉक के सभी प्रधान ब्लॉक कार्यालय में एकत्रित हुए, और 2 साल कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर उतराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रधान संगठन के सभी लोगों ने कहा कि 2 साल कोरोना काल के कारण खराब हुए है जिसके चलते प्रधान विकास कार्य पूर्ण नहीं कर पाए हैं। इसके लिए हमने सरकार से 2 साल कार्यकाल ओर बढ़ाने की मांग की है। लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, अगर शीघ्र इस पर सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं देती है तो आने वाले समय में यह आंदोलन और बढ़ेगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान कांडी अनुज नेगी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में बहुत सारे कार्य कोरोना काल की वजह से अधूरे रह गए हैं। अगर सरकार हमें 2 साल और देती है तो यह कार्य पूर्ण हो जाएंगे, और हर एक गांव का विकास हो पाएगा। इस मौके पर अनुज नेगी (प्रधान कांडी), मनीषा नेगी (प्रधान कोलसी), सतेन्द्र सिंह नेगी (प्रधान बिथ्याणी), सत्या हर्सवाल (प्रधान उमड़ा), बच्चन सिंह बिष्ट (बणास मला),राहुल बडोला(उपप्रधान दमराडा़), पल्लवी लखेड़ा (प्रधान रिखेडा), विनीत लखेड़ा (प्रधान बनचूरी),दीपा देवी (प्रधान ग्वाड़ी), सुनीता देवी (प्रधान जयहरी मल्ली), माला देवी (प्रधान बौरगांव) आदि मौजूद रहे।
