
142 Views

नीलकंठ 29 दिसंबर
गजेंद्र सिंह
लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के समीप एक बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस का संतुलन बिगड़ गया। जिसे ड्राइवर ने बड़े सूझबूझ के साथ बस को पहाड़ से टकरा दिया जिससे घटना होने से बच गई बस ऋषिकेश से नीलकंठ जा रही थी जिसमें यात्री सवार थे, सभी यात्री सकुशल बज गए।
