

बिथ्याणी 3 मार्च
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आज आठवें दिन महाविद्यालय में “इंगेजिंग यूथ : आइडिया ऑन कंट्रीब्यूशन टू विकसित भारत 2047” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को उद्यम से जुड़ने की जानकारी दी और सभी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को विकसित भारत 2047 में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश त्यागी के द्वारा किया गया।
डॉ गौरव वार्ष्णेय (ऋषिकेश कैंपस) ने बताया कि किस तरह से छात्र-छात्राएं उद्यमी बनकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बनबसा के द्वारा उद्यमिता के गुर बताए गए। प्रोफेसर वाई सी सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली के द्वारा छात्र छात्राओं को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया। प्रोफेसर बिमल प्रकाश बहुगुणा (ऋषिकेश कैंपस) ने छात्र छात्राओं को अपने विचारों पर फोकस करने पर जोर दिया।
प्रोफेसर बी के सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नंदासैन चमोली ने उद्यमी बनने की योजना विस्तार से बताई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने समस्त स्टाफ को बधाई दी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गिरिराज सिंह, डॉ राम सिंह सावंत, डॉ विनय कुमार पांडे, पूजा रानी, श्री नरेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट, मानेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील रावत, सतीश सिंह नेगी , अदिति, काजल, मेघा,अनुराधा ,खुशी आकाश ,हिमांशु ,सचिन आदि उपस्थित रहे।
