

रुद्रप्रयाग 21 जनवरी
गजेंद्र सिंह
देवरियाताल-चोपता ट्रैक से भटके तीन यात्रियों का फायर सर्विस रुद्रप्रयाग, एस.डी.आर.एफ, डी.डी.आर.एफ व वन विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से सर्च एण्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन 20 जनवरी 2025 को शुरू किया गया था, जब जिला नियंत्रण कक्ष को उषाड़ा के पास जंगल में आग लगने और कुछ व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी।
फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट और रेस्क्यू यूनिट को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि उषाड़ा के दूर जंगलों में आग लगी हुई थी और धुआं वातावरण में फैल रहा था।
घटनास्थल मुख्य सड़क से अधिक दूरी पर होने के कारण अग्निशमन वाहन से अग्निशमन कार्य करना संभव नहीं था। इसलिए, फायर यूनिट वाहन में उपलब्ध रोप और फस्ट एड किट आदि रेस्क्यू उपकरणों सहित पैदल घटनास्थल पर पहुंची।
फंसे व्यक्तियों की तलाश के लिए एस.डी.आर.एफ, डी.डी.आर.एफ और वन विभाग की टीमों के साथ संयुक्त रूप से लगभग 8-9 किमी दुर्गम पहाड़ी मार्ग से तीन घायल व्यक्तियों – नमन यादव (आगरा, उत्तर प्रदेश), समीर कुमार (भागलपुर, बिहार) और अदिराम सिंह चौहान (राजस्थान) को रेस्क्यू किया गया और उन्हें घायलावस्था में 108 व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दौरान, टीमों ने जंगल में लगी आग को बीटिंग मैथड से बुझा दिया। यह एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन था जिसमें कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया।
