

यमकेश्वर 2 जनवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से ग्रामसभा सीला, बनस्यारी, कांटल के कई किसानों के मवेशियों पर बाघ हमला कर चुका है।
बुधवार की दोपहर को गांव काटल के किसान विक्रम सिंह नेगी अपनी गाय को लेकर खेतों में चुगाने गया जहां बाघ ने उनकी दुधारू गाय पर हमला कर दिया लेकिन गनीमत रही कि किसान ने शोर मचाकर बाग को भगा दिया और गाय की जान बच गई इस मामले में किसान विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि हम कई बार वन विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और हमारी रोजी- रोटी का एकमात्र जरिया गाय, बकरी पालन है जिससे हमारी रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी होती है। अगर बाग हमारे मवेशियों को इसी तरह मारता रहा तो हमारी आजीविका कैसे चल पाएगी। इस मामले जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही बाघ गांव की तरफ आ जाता है। जिससे रात के समय में ग्रामीणों में बाघ का खौफ बना रहता है। खासकर छोटे बच्चों को लेकर ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है कि बाघ कहीं बच्चों पर हमला न कर दें।
इनसेट
हमारे विभागीय कर्मचारी रोज ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रस्त कर रहे है और बाघ को आबादी क्षेत्र में आने से रोक रहे हैं। – विपिन जोशी (वन क्षेत्राधिकार लालढांग)
