नरेंद्रनगर 4 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
नरेंद्रनगर प्लास्डा बायपास रोड पर एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में जहाँ परिचालक की मौत हो गई वहीं चालक व अन्य लोगों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज रात्रि को टीम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तीन बजे रात्रि को नरेंद्रनगर प्लास्डा बायपास रोड पर एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह गहरी खाई में गिर गया है। जिसमें चालक परिचालक के अलावा एक महिला दो बच्चे सभी मूल निवासी नेपाल सवार थे। महिला, दोनों बच्चों और चालक ट्रक से कूद गए थे जिनको हल्की छोटे आई है। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल होगा। जिसे मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम में कडी़ मशक्कत के बाद रात के अंधेरे में ही खाई से बाहर निकालकर व उपचार के लिए राजकीय चिकत्सालय नरेंद्रनगर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था।