

यमकेश्वर 7 फरवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर ब्लॉक के चार स्कूलों में करेंगे भ्रमण और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी करेंगे।
शनिवार सुबह का योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है कार्यक्रम में पहले योगी आदित्यनाथ हाई स्कूल कांडी में पहुंचकर विद्यालय के छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे उसके बाद योगी आदित्यनाथ प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर स्कूल ठांगर और प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी में भ्रमण करेंगे। इस मौके पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहेंगे योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सभी विद्यालयों को भगवा रंग से रगां गया है और उनकी सुरक्षा को लेकर विद्यालयों में सभी व्यवस्था की गई है बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय भ्रमण पर अपने पैतृक गांव पंचुर में पहुंचे हुए हैं शुक्रवार वह अपनी भतीजी की शादी समारोह में सम्मिलित हुए और शनिवार को विद्यालयों का भ्रमण करेंगे।
