

ऋषिकेश 11 फरवरी
गजेंद्र सिंह
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत शिवपुरी स्थित गंगा नदी के तट पर आयोजित बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबला महिला वर्ग में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा, जबकि पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड और हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला जाएगा।
महिला वर्ग में पहले मुकाबले में हिमाचल की टीम ने कर्नाटक को 43-12 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने छत्तीसगढ़ को 39-35 से हराया। तीसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने दिल्ली को 51-32 से हराया, जबकि चौथे मुकाबले में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड को 49-32 से हराया।
पुरुष वर्ग में पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने आंध्र प्रदेश को 47-30 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने कर्नाटक को 52-16 से हराया। तीसरे मुकाबले में हरियाणा की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 36-21 से हराया, जबकि चौथे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने उत्तराखंड को 45-34 से हराया।
