

ऋषिकेश 15 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला, वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान समिति और ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से चंद्रभागा स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने किया।
*स्वच्छता अभियान की मुख्य बातें:*
– *गीला और सूखा कूड़ा एकत्र किया गया*: टीम ने गंगा किनारे और आसपास से डेढ़ कुंटल गीला और सूखा कूड़ा एकत्र किया, जिसे खारास्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में निस्तारण के लिए भेजा गया।
– *स्वच्छता की शपथ दिलाई गई*: अभियान के समापन पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
– *मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी का आह्वान*: पालिकाध्यक्ष ने आमजन से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी का आह्वान किया।
*अभियान में शामिल प्रमुख लोग:*
– *नीलम बिजल्वाण*: पालिकाध्यक्ष
– *ब्रिजेश गिरी*: सभासद
– *मनोज बिष्ट*: सफाई निरीक्षक
– *जितेंद्र सिंह सजवाण*: सुपरवाइजर
– *हरिओम शर्मा*: ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट अध्यक्ष
– *सत्यभामा बहुगुणा*: वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान समिति अध्यक्ष
– *ज्योति शर्मा*: मैनेजर, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट
– *मदालसा रतूड़ी, सरस्वती रावत, रचना गैरोला, धनेश्वरी पयाल, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला, एला रावत, सोनिया राज*: अन्य सदस्य
नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है। इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है।
