

यमकेश्वर 21 जनवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर के सर्वोदय स्टेडियम बगरा में स्वर्गीय उमेद सिंह चौहान एवं स्वर्गीय महिपाल सिंह चौहान की पुण्यस्मृति में चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का हुआ शुभारंभ। शुभारंभ के पहले दिन के मैच में युवा जामल ने की जीत दर्ज।
यमकेश्वर के बगरा स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ जिसमें पहले दिन का मैच युवा जामल और खरदूणी के बीच खेला गया। खरदूणी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिस पर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा जामल ने 15 ओवर में 172 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम खरदूणी ने 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में सबसे ज्यादा रन युवा जामल टीम के शुभम नवानी ने 96 रन की पारी खेली। वहीं खरदूणी टीम से सूरज राणा ने 67 रन बनाए। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभम नवानी को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव चौहान (संयोजक नमामि गंगे ऋषिकेश), निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख यमकेश्वर दिनेश भट्ट, निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख यमकेश्वर विजयपाल नेगी, राज्य मंत्री यमकेश्वर मनोज नेगी एवं युवामोर्चा के अध्यक्ष गौरव नेगी के द्वारा किया गया।
