

स्वर्गाश्रम 8 जनवरी
गजेंद्र सिंह
स्वर्गाश्रम के गंगा लाइन में जीतू के पास मिलती है ढाई सौ प्रकार की चाय। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अंतर्गत परमार्थ निकेतन के समीप बीते 25 वर्षों से चाय की दुकान संचालित कर रहे जीतू गोस्वामी अपनी दुकान पर पर्यटकों को करीब ढाई सौ प्रकार की चाय परोसते हैं देसी विदेशी पर्यटक उनकी चाय के मुरीद है। जीतू ने बताया कि वह देसी, विदेशी मेहमानों को प्रायोरिटी हर्बल टी, ग्रीन टी लेमन टी, जिंजर टी, ब्लैक टी, ड्राई फ्रूट टी, मिंट टी, ग्वाभा टी, ब्लैकबेरी टी, गंगा के समीप करीब ढाई सौ प्रकार की चाय इनके पास मिलती हैं। इन सब चाइयों के रेट अलग-अलग है इनके पास ₹15 से लेकर ₹300 तक चाय उपलब्ध है। देसी विदेशी पर्यटक उनके यहां चाय की चूसकियां लेकर इनको चाय के मुरीद हो गए हैं जीतू ने बताया कि वह पहले दिल्ली की एक होटल में काम करते थे जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार की चाय बनानी सीखी। उसके बाद उन्होंने परमार्थ निकेतन के गंगा लाइन में ठेली संचालित कर अपनी कला का हुनर दिखाए। बीते 25 वर्षों से वह गंगा लाइन में देसी विदेशी पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की चाय परोस रहे हैं।
