

मुनिकीरेती 8 जनवरी
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला उनियाल ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर कैलाशगेट शीशमझाड़ी पालिका क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। निर्मला ने क्षेत्रीय मतदाताओं से आगामी चुनाव में चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है।
निर्मला उनियाल ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। कहा पालिका क्षेत्र में नशे के खिलाफ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा, निर्मला उनियाल ने बताया कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के दिन उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं और चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाएं।
