ऋषिकेश 19 जुलाई
गजेंद्र सिंह
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल मुहैया कराया। निवर्तमान मेयर श्रीमती अनीता ममगाई के अनुरोध पर रेडक्रॉस समिति ने झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल मुहैया कराया।
रेडक्रॉस समिति जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आती है, इस मौके पर भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ गौरव जोशी ने झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के लिए तिरपाल मुहैया कराया। शुक्रवार को उक्त तिरपालों को निवर्तमान मेयर अनीता मंमगाई ने जरूरतमंद लोगों को बंटवाया। इस मौके पर श्रीमती ममता मंमगाई ने कहा कि रेडक्रॉस समिति की ओर से मदद आगे भी दी जाती रहेगी और अन्य जगह जहां भी पात्र व्यक्ति होंगे वहां यह संस्था हर संभव सहयोग करेगी। इस मौके पर डॉक्टर गौरव जोशी ने कहा कि उत्तराखंड रेडक्रॉस समिति सामाजिक में लगातार काम कर रही है और कहा कि समिति ने 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर गौरव कैंथोला, विजय बडोनी, रोमा सहगल, रामकुमार संगर, हर्ष व्यास आदि उपस्थित रहे।