84 Views
यमकेश्वर 27 जुलाई
गजेंद्र सिंह
दृष्टि आनंद बनी यमकेश्वर की बीडीओ। यमकेश्वर ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी पद 5 महीने से खाली चल रहा था। यहां तैनात सहायक खंड विकास अधिकारी जगमोहन सिंह के पास खंड विकास अधिकारी का चार्ज था। बता दें कि 11 फरवरी को यमकेश्वर खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद का दबादला पौड़ी ब्लॉक में हो गया था। तब से यमकेश्वर खंड विकास में बीडीओ की तैनाती की मांग हो रही थी। लेकिन यह पद खाली चल रहा था, अब मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने दृष्टि आनंद को एक बार फिर यमकेश्वर के बीडीओ के रूप में तैनाती दी है। इस मामले में आदेश जारी किए गए हैं। वहीं कोर्ट विकासखंड में तैनात सहायक खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार को द्वारीखाल विकासखंड में तैनाती दी गई है।