36 Views
ऋषिकेश 6 अगस्त
गजेंद्र सिंह
कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिकों का चालान करते हुए सात लाख, बीस हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।
मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश ने चंदेश्वरवर नगर के चंद्रभागा में किराए पर रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने 72 ऐसे मकान मालिकों का चालान कर 7 लाख 20 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। साथ ही सभी मकान मालिकों को अपने पार्षदों के माध्यम से किरायेदारों के सत्यापन के निर्देश दिए।