ऋषिकेश 20 अगस्त
गजेंद्र सिंह
रक्षाबंधन के दिन घर से बिना बताए चले गए कुणाल नेगी की अंतिम लोकेशन पुलिस को मरीन ड्राइव पर मिली। जिसकी खोजबीन के लिए जल पुलिस ने नदी में सर्च अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन कुणाल नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी उम्र 17 वर्ष निवासी न्यू कॉलोनी कुमार खेड़ा नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल अपने घर से बिना बताए हुए कहीं चला गया था। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता कुणाल नेगी की आखिरी लोकेशन पुलिस ने मरीन ड्राइव (आस्था पथ) ऋषिकेश में मिली है। और वहीँ पर इसको आखिरी बार देखा गया। कुणाल का बैग और मोबाइल फोन भी यहीं पर मिला है। कुणाल नेगी की खोजबीन के लिए त्रिवेणी घाट पर मौजूद जल पुलिस की टीम ने मरीन ड्राइव आस्था पथ, साई घाट से लेकर बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।