ऋषिकेश 25 अगस्त
गजेंद्र सिंह
श्यामपुर फाटक पर एक आल्टो कार से 30 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ने का मामला सामने आया। रविवार को श्यामपुर फाटक पर एक आल्टो कार से देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति के सदस्यों ने 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पड़कर पुलिस के सपुर्द किया। समिति द्वारा कई महीनो से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अवैध शराब और स्मैक के धंधे करने वालों को पड़कर पुलिस को सौंपा जाता है। समिति द्वारा किए जाने वाले इस कार्य की सराहना सभी लोग कर रहे हैं। समिति को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार संख्या UA 06 C 8980 से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इसको देखते हुए आज सुबह समिति से जुड़े सदस्य श्यामपुर फाटक पर खड़े हो गए और उन्होंने कार को पकड़ लिया। कार में अंग्रेजी शराब के 30 पेटी मौजूद थी। समिति के सदस्यों द्वारा शराब पड़कर पुलिस के सपुर्द कर दिया गया है। शराब पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने बताया है कि श्यामपुर क्षेत्र में हर जगह-जगह पर अवैध शराब का धंधा चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी, पत्रकार वीरेंद्र बिष्ट, योगेश डिमरी ने कहा कि हम लोगों ने इस कार को पड़कर पुलिस के हवाले किया है। जिसमें भारी अवैध शराब पकड़ी गई है। यह अवैध शराब किसी धनपाल नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।