हिंडोलाखाल 11 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
हिंडोलाखाल क्षेत्र में मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जहां एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को देवप्रयाग विधायक ने उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया और भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मदद एवं राहत कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार तीनों शिक्षक हिंडोलाखाल में चल रही मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग लेने के बाद वापस लौट रहे थे तभी मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर हनुमान चौक के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में श्रीनगर के निवासी शिक्षक अर्जुन सिंह रावत (45) और शिक्षिका अनिता नेगी (46) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जबकि शिक्षिका अनिता ममगांई (54) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया और घायल शिक्षिका अनिता को अपने वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया और भर्ती करवाया। उन्होंने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।