ऋषिकेश 21 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में हिमांशु जाटव को एनएसयूआई ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष व अखिल गुलियाल को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दोनों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया व बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी वीरेंद्र रावत व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अब आपको अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी की रीति नीति को घर-घर पहुंचाएंगे और छात्र हितों की रक्षा करते हुए जन सेवा करते रहेगें। कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रदेशध्यक्ष करण मेहरा के नेतृत्व में हर केदार यात्री ने भाजपा सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया है जो केदार बाबा का विस्थापन दिल्ली में करना चाहते थे और अभी इन्हें केदार बाबा के सोना चोरी का हिसाब किताब देना पड़ेगा, नहीं तो आने वाले उप–चुनाव में केदार बाबा इन्हें कड़ा दंड देंगे। इस अवसर पर पूर्व पीसीसी संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, बृज भूषण बहुगुणा, नीरज चौहान, मधु जोशी, सरोज देवराड़ी, नि. पार्षद राधा रमोला, विजय लक्ष्मी, उमा ओबराय, भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, जगत नेगी, मधु मिश्रा, ऋषि पोसवाल आदि कांग्रेसी मौजूद थे।