ऋषिकेश 24 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश प्रतीक कालिया शर्मा ने ऋषिकेश के सभी व्यापारी भाईयों को अवगत कराया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा दुकानदारों के यहां कार्यरत कर्मचारियों (स्टाफ) का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जो कि सोमवार (आज) से शुरु हो गया है। प्रतीक कालिया शर्मा ने सभी व्यापारी भाई से विशेष अपील करते हुए कहा कि वह अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों (स्टाफ) की फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी में 30 सितम्बर तक जमा करवा दें। जिससे व्यापारी भाईयों के कर्मचारियों (स्टाफ) का सत्यापन हो सकें। कहा कि 30 सितंबर के बाद पुलिस द्वारा दुकानों में जाकर
कर्मचारियों (स्टाफ) का सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारी भाईयों से 30 सितम्बर तक अपने कर्मचारियों (स्टाफ) का सत्यापन कराने और इस सत्यापन अभियान में सहयोग करने की अपील की है।