मुनिकीरेती 25 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के दसवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत स्कूली छात्राओं व महिला पर्यावरण मित्रों ने हाथों में तखतियां लेकर प्लास्टिक बोतल, पॉलिथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने और शहर को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए शहर में जागरूकता रैली निकाली।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के दसवें दिन सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के महिला पर्यावरण मित्रों की टीम, जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राएं, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 व कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के कर्मी बड़ी संख्या में 14 बीघा पुल में एकत्र हुए। यहां से क्षेत्र को कूड़ा मुक्त एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली। जो राजीव ग्राम, आनन्द विहार, शान्ति विहार, ढालवाला, एमआईटी कॉलोनी, मित्र विहार होते हुए 14 बीघा में संपन्न हुई। इस दौरान छात्राओं ने जमकर हम सबने यह ठाना है-भारत स्वच्छ बनान है, हम सबकी है जिम्मेदारी-स्वच्छता में हो भागीदारी, अपने शहर को ना करें मैला-घर ले आएं कपड़े का थैला, पॉलिथीन हटाओ- देश बचाओ के नारे लगाए। इसके बाद सफाई निरीक्षक ने सभी छात्राओं से खुले मेें कूड़ा ना डालने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की। साथ ही इसके लिए अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। जागरूकता रैली में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, सुनील सिंह, रेश्मा, सूरज बलूनी, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर जतन कोठियाल, शुभम बेलवाल, जयदेव उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिकाएं, छात्राएं और महिला पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।