नरेंद्रनगर 02 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर लोग योजना अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोर विकासखंड नरेन्द्रनगर में जिला अधिकारी के आदेशानुसार ग्रामवासीयों के साथ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जन सहभागिता बैठक की गई जिसमें ग्राम वासियों में बच्चे, महिला, बुजुर्ग एवं जन सामान्य की उपस्थिति थी। बैठक में सभी ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी गई है एवं ग्राम सभा बैठक में समस्याओं का निराकरण एवं ग्रामसभा में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ प्रस्ताव लेकर वर्ष 2025/26 की लोक योजना अभियान के अंतर्गत जी पी डी पी में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत 9 थीम के अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं स्वच्छ हरित ग्राम पंचायत का चयन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अधिकारी मुस्तफा खान द्वारा दो ग्रामीण बुजुर्ग ज्ञान सिंह एवं प्रेम सिंह की समस्याएं एवं ग्राम पंचायत के बारे में उनसे विस्तृत जानकारी पूछी गई उसमें प्रेम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से भरी बरसात के कारण हमारी जमीन पर भी मालवा आ गया है एवं पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान हुआ है। बैठक में जिला पंचायत राज्य अधिकारी मुस्तफा खान द्वारा जीपीडीपी के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें कम लागत एवं शून्य लागत वाली योजनाएं को समावेशित करने के लिए प्रेरित किया गया है। ग्राम वासियों को अवगत कराया जाए की महिलाओं के लिए टाइड फंड के अंतर्गत सेनेटरी पैड एवं शुद्ध पेयजल के अंतर्गत आरो पंचायत घर एवं विद्यालयों में लगवाए। पंचायत उद्योग निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा मनरेगा एवं अन्य रेखीय विभागो के साथ समन्वय के साथ योजना एवं अविश्रण करने के बारे में अवगत कराया गया।साथ ही ऋषि राम उनियाल सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को मिलने वाली अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रधान बीना देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी मुस्तफा खान, सहायक जिला पंचायत राज्य अधिकारी ऋषि राम उनियाल, राकेश शर्मा, खुशपाल सिंह बिष्ट, विक्रम कैतुरा, प्रेम सिंह पुंडीर, ज्ञान सिंह, मालती देवी, प्रीति भंडारी, बबीता रावत, अरविंद नेगी, महावीर पुंडीर, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।