ऋषिकेश 05 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा संगठनात्मक पर्व सदस्यता अभियान के दूसरे चरण को लेकर विधानसभा स्तर की बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के चारों मंडल ऋषिकेश, वीरभद्र, श्यामपुर तथा रायवाला के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सदस्यता बनाने का आह्वान किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पुनः स्थापित होने जा रही है। अभी हाल ही में पार्टी ने देशभर में सात करोड़ सदस्य बनाने का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने कहा कि इस आंकड़े में अभी कई गुना वृद्धि होने वाली है। डा. अग्रवाल ने कहा कि दूसरे चरण के सदस्यता अभियान में भी देशभर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उत्साह बताता है कि भाजपा संगठन के प्रति लोगों में विश्वास है, इस संगठन के सरकारें जनता के हित के लिए सराहनीय कदम उठाती है। डा. अग्रवाल ने कहा कि राज्य की धामी सरकार भी अनेक ऐसे कदम उठा रही है, जिससे राज्य की जनता आच्छादित हो रही है। कहा कि सरकार के ऐसे निर्णयों की बदौलत जनता भाजपा संगठन से जुड़कर अपना योगदान दे रही है। डा. अग्रवाल ने विधानसभा स्तर की बैठक में कार्यकर्ताओं से ऋषिकेश विधानसभा को सर्वाधिक सदस्य बनाने का आवाहन किया। इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल से अध्यक्ष सुमित पंवार, संजीव पाल, शंभु पासवान, माधवी गुप्ता, एंकात गोयल, भावना किशोर गौड़, रविंद्र बिरला, किशन मंडल, वीरभद्र मंडल से जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, अनिता प्रधान, सुंदरी कंडवाल, श्यामपुर मंडल से अध्यक्ष दिनेश पयाल, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, प्रभाकर पैंयूली, रविंद्र रमोला, राजवीर रावत, रायवाला मंडल से राजेश जुगलान, रोहित नौटियाल सहित ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, दिव्या बेलवाल आदि उपस्थित रहे।