ऋषिकेश 20 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
त्रिकालदर्शी भगवान बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बापू ग्राम में बाल्मीकि युवा संगठन वीरभद्र ने भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर भगवान बाल्मीकि की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतीक कालिया शर्मा ने कहा कि महर्षि भगवान बाल्मीकि के द्वारा समाज के प्रत्येक तपके को यह संदेश दिया गया है कि हमें मर्यादा में रहकर प्रभु श्री राम की तरह किस प्रकार रहना है हमें सदैव अपनी मर्यादाओं में रहना चाहिए। स्त्रियों का सदैव सम्मान करना चाहिए और अपनी जनता को खुद से भी बढ़कर प्रेम और स्नेह प्रदान करना चाहिए। साथ ही प्रभु श्री राम के महान आदर्श और चरित्र पर चलने की सीख भी प्रभु बाल्मीकि के द्वारा दी जाती है। जिसका समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना चाहिए। इस अवसर पार्षद अनीता प्रधान, सुभाष वाल्मीकि, नितिन बर्थवाल, अनिल रावत, वीरभद्र व्यापार मंडल अध्यक्ष अविनाश सेमल्टी, दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, कमल गटेरिया, राहुल खेरवाल, कमल राज, अमन चवड़िया, जितेंद्र भारती, विशाल भारती, अजय वीर, सन्नी, शुभम, साहिल, विकास, हन्नी, सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।