31 Views
ऋषिकेश 2 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि पशुलोक बैराज के चैनल गेट पर एक शव फंसा होने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली। टीम ने शव को बाहर निकालकर लक्ष्मण झूला पुलिस के सपुर्द किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व चंद्रेश्वरनगर नाव घाट के पास एक 15 साल की बच्ची बह गई थी आशंका जताई जाती है कि शव उसी का हो सकता है फिलहाल परिजनों व संबंधित थानों को शिनाख्त के लिए सूचना दे दी गई है।