ऋषिकेश 5 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड शासन की बोर्ड लगी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी गंगा नदी मे जा गिरी। हादसे के बाद से चालक लापता है। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ का गंगा में सर्चिंग अभियान जारी है। चालक अब तक कोई पता नही चल पाया है। जबकि अटाली गंगा व्यासी के पास उत्तराखंड शासन की बोर्ड लगी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी गंगा नदी मे मिली है। जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज सुबह एसडीआरएफ ब्यासी को एक व्यक्ति की मिसिंग की सूचना मिली। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उत्तराखंड शासन बोर्ड लगी एक इन्वोवा क्रिस्टा वाहन गंगा में मिली। जिसके बाद टीम ने गंगा में युवक की तलाश शुरू कर दी। युवक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। युवक की पहचान 32 वर्षीय अंकित चमोली पुत्र अरविंद कुमार चमोली उन्नति विहार नथन्पुर देहरादून के रूप में हुई। अंकित ने रात एक बजे अपने घर पर बात की उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। अंकित अपने वाहन को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रहा था। टीम का गंगा में अंकित की तलाश में सर्चिंग अभियान जारी है।