

यमकेश्वर 05 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
पौड़ी प्रशासन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बुधवार को यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट और पौड़ी डीएम डॉ आशीष चौहान ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि उद्यान, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टाॅल लगाकर स्थानीय लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर यमकेश्वर विधायक ने बाल विकास विभाग की ओर से चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व उन्हें पोषण किट वितरित किए। 20 किशोरियों को किशोरी किट वितरित किए गए। समाज कल्याण विभाग की ओर से 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र, तीन व्हीलचेयर, दो कान की मशीन, एक बैसाखी और एक वाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए। साथ ही विधायक ने कहा कि लक्ष्मणझूला के अंतर्गत जल्द खेल गतिविधियों के लिए मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। डीएम ने कहा जिन गांवों में पेयजल की दिक्कतें हैं उसे दूर करें। आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। शिविर में कुल 41 शिकायत दर्ज हुई जिनमें से 22 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, पौड़ी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता पेयजल आशीष मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, जिला पर्यटन अधिकारी खुशहाल सिंह नेगी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
